घने कोहरे के बीच भीषण हादसा, झांसी में रोड एक्सीडेंट में 4 की मौत, 6 लोग घायल
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में घने कोहरे के बीच हादसा हो गया है. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे मूंगफली बेचकर घर जा रहे ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर टैक्सी पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखनलाल ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली बेचने मऊरानीपुर मंडी आए थे. देर शाम मूंगफली बेचकर वह वापस निकले. झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के कारण चालक अचानक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया. उसके नीचे पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखन लाल दब गए.
राहगीरों ने देखा तो मदद के लिए पहुंचे और उन्हें निकाला. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. वहीं तीनों लोगों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
साभार आज तक