नगर परिषद खनियांधाना की बैठक में गरमागरम मुद्दे

  • Share on :

दुकानों, लंबित नामांतरण और कर्मचारियों के वेतन पर तकरार
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना( शिवपुरी )नगर परिषद खनियांधाना की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें कई अहम और गरमागरम मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक मई 2025 के बाद पहली बार हुई। इस दौरान, सबसे ज्यादा बहस मायापुर रोड पर बनी नई दुकानों, लंबित नामांतरण और नगर परिषद कर्मचारियों के रुके हुए वेतन को लेकर हुई।
पार्क की जगह बनीं दुकानें: स्वीकृति और नीलामी पर टला फैसला
बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा मायापुर रोड पर गायत्री मंदिर के नीचे बनी दुकानों का रहा। जिस जगह पर ये दुकानें बनी हैं, वहां पहले एक पार्क हुआ करता था। इस पार्क का भूमि पूजन स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। पार्षदों ने आरोप लगाया कि ये दुकानें उनकी सहमति के बिना बनाई गई हैं, और इसलिए वे इन्हें स्वीकृति नहीं दे सकते। इस वजह से दुकानों की नीलामी और स्वीकृति का फैसला अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है।
एक साल से लंबित नामांतरण का मुद्दा और कर्मचारियों के वेतन पर तकरार
इसके अलावा, पार्षदों ने एक साल से अधिक समय से रुके हुए नामांतरण के मामलों पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि इन लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए।
बैठक में कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी तनातनी देखने को मिली। पार्षदों ने यह मुद्दा उठाया कि पिछले 6-7 महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है और इस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है। पार्षदों ने सवाल उठाया कि जब कर्मचारियों के लिए सबसे जरूरी उनका वेतन है, तो इस महत्वपूर्ण मुद्दे को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
नई एसी बनी चर्चा का विषय
इसी दौरान, बैठक में एक नया मुद्दा सामने आया। पार्षद सत्य प्रकाश भरदेलिया ने नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू के केबिन में लगी नई एसी पर सवाल उठाए। यह नई एसी बैठक में चर्चा का एक बड़ा विषय बन गई और इस पर अध्यक्ष ने पूर्व सीएमओ पर भी गंभीर आरोप लगाए।
बैठक के मुख्य एजेंडे
बैठक में इन एजेंडों पर भी विचार किया गया:
 * विभिन्न स्थानों पर नए नल लगाने की योजना।
 * नगर में साप्ताहिक बाजार लगाने पर विचार।
 * विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली और बिजली के खंभों के निर्माण और मरम्मत का काम।
 * माधोपुर रोड, गायत्री मंदिर के पीछे बनी दुकानों की स्वीकृति और नीलामी।
 * वार्ड 10 में आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर विचार।
 * पार्षदों द्वारा दिए गए आवेदनों पर सुनवाई।
नगर परिषद की इस बैठक से यह साफ है कि आने वाले समय में इन मुद्दों पर और भी खींचतान देखने को मिल सकती है। अगली बैठक में इन सभी लंबित मुद्दों पर क्या फैसला होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper