कैसे हो गोलू..?" विधायक शुक्ला से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
इंदौर। इंदौर-3 के विधायक राकेश शुक्ला उर्फ गोलू इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं और अपोलो अस्पताल में उपचाररत हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शुक्ला का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने न केवल शुक्ला से मुलाकात की, बल्कि उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली।
सीएम का स्नेहभरा अंदाज़, बोले – "कैसे हो गोलू..?"
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मुलाकात के दौरान आत्मीय अंदाज़ नजर आया। उन्होंने शुक्ला को देखा तो स्नेहपूर्वक पूछा – “कैसे हो गोलू?” यह दृश्य राजनीतिक गरिमा से कहीं अधिक एक निजी अपनापन लिए हुए था।
कालूसिंह ठाकुर का भी जाना हाल
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में कालूसिंह ठाकुर से भी मुलाकात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। कालूसिंह भी कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
बीमारी में भी निभाई ‘राजनीतिक ड्यूटी’
बावजूद इसके कि विधायक शुक्ला की तबीयत ठीक नहीं है, वे हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इंदौर दौरे के दौरान कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इतना ही नहीं, वे अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ भी मंच साझा करते नजर आए।
पहले किया इनकार, फिर आया 'शिव सत्कार'
सूत्रों के अनुसार, शुक्ला ने पहले स्वास्थ्य कारणों से पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात से इनकार कर दिया था। मगर जैसे ही वरिष्ठ नेताओं के फोन पहुंचे, उन्हें स्थिति के अनुरूप ‘शिव सत्कार’ करना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम में एक बार फिर यह साबित हुआ कि राजनीति में स्वास्थ्य भले ही प्राथमिक हो, लेकिन ‘कर्तव्य’ कभी छुट्टी नहीं लेता। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि विधायक शुक्ला जल्द स्वस्थ होकर फिर सक्रिय राजनीति में लौटें।