हीरामन बाबा मंदिर में गणेश चतुर्थी पर उमड़ी भीड़: 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे, पीलिया के इलाज के लिए आते हैं लोग; 4 किमी तक लगा जाम

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम लेवा स्थित प्राचीन हीरामन बाबा मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को विशाल मेला भरा। इसमें शिवपुरी समेत ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, झांसी, ब्यावरा, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, ईसागढ़, विदिशा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से करीब 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे।

पीलिया दूर करने की है मान्यता

हीरामन बाबा मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां बंध कटवाने से पीलिया की बीमारी दूर हो जाती है। आस्था के चलते हर साल गणेश चतुर्थी पर लोग प्रसाद चढ़ाते हैं, परिक्रमा करते हैं और बंध कटवाते हैं। 40 साल से जारी है परंपरा

मंदिर के पुजारी जगदीश पुरी गोस्वामी ने बताया कि यहां 40 सालों से लगातार मेला आयोजित हो रहा है। उनका कहना है कि हीरामन बाबा की भभूती से पीलिया रोगी को आराम मिलता है, लेकिन गणेश चतुर्थी पर बंध कटवाना अनिवार्य है। भारी भीड़ से जाम, पुलिस रही सक्रिय

मेले में इतनी भीड़ रही कि लेवा गांव को जोड़ने वाली सिंगल रोड पर 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। श्रद्धालुओं को पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना पड़ा। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस मुस्तैद रही और श्रद्धालुओं को संभालने में सक्रिय रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper