शिक्षकों की समस्या हल करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं आज इस सम्मान समारोह में अपने परिवार में आया -भंवरा

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट

बागली/पीपरी।सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर परिसर पीपरी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में बागली विधायक मुरली भंवरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  महेश गुर्जर ने की विशेष अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक रविंद्रनाथ भारद्वाज,  अध्यक्ष महेंद्र नागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, लेखक राजेंद्र बज,पत्रकार सुनील योगी, संकुल प्रभारी पप्पूसिंह अचाले उपस्थित रहे । समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि   मुरली भंवरा के साथ मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया । शिक्षकसम्मान कार्यक्रम में क्षेत्र के 120 शिक्षकों का सनातन संस्था के माध्यम से बतोर मुख्य अतिथि के रूप मेंआए  मुरली भंवरा द्वारा स्वागत किया गया। विधायक  ने अपने 50 मिनट के उद्बोधन  में कहा शिक्षक की गोद में विकास और प्रलय दोनों का जन्म होता है। साथ ही सोनकच्छ क्षेत्र की नाबालिक बालक द्वारा की गई अपराधिक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सर्वप्रथम बच्चों का भविष्य उसके परिवार के माहौल पर निर्भर करता है। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होकर खुद को शिक्षक परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि क्षेत्र के शिक्षको की समस्या हल करने  के लिए उनके द्वारा हमेशा खुले हुए हैं।  कार्यक्रम के दौरान शिक्षक लोकेंद्र परिहार ने देश भक्ति कविता से माहौल को ऊर्जावान बना दिया इसी दौरान शिक्षक नंदराम लिलोरीया पवन पाचोरिया आदि ने भी अपनी बातें रखी  संस्था जुड़े गिरधर गुप्ता लोकेश जैन,सतीश अग्रवाल,पवन जैन,शुभम सेंधव, सागर जाटव,सुमित गुप्ता,जगदीश विश्वकर्मा, आचार्य रतनसिंह सेंधव,उपस्थित रहे । शिक्षक सम्मान समारोह के साथ-साथ संस्था द्वारा क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों में शामिल
 डी एल चौहान अरविंद ठाकुर राजेंद्र योगी  का एवं वरिष्ठ कावड़ यात्री के रूप में राजा अजमेरा का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया कार्यक्रमका  संचालक शिक्षक गिरजेंद्र वर्मा ने करते हुए विधायक से मांग की है कि शासन की नई नीति के अनुसार उन्हें अब किसी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा जिसका कोई मतलब नहीं है। उक्त आदेश को शून्य करवाने में मदद करें कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार सुरेन्द्र मिश्रा ने माना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper