जान है तो जहान है - वाहन चलाते समय बरतें सावधानी हेलमेट का करें उपयोग :- थाना प्रभारी सोनी

  • Share on :

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शास. सीनियर बालक छात्रावास में थाना प्रभारी ने बच्चों को किया जागरूक
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल 
मालनपुर :- सड़क सुरक्षा के नियमों में वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना, सीटबेल्ट/हेलमेट पहनना, गति सीमा का पालन करना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, यातायात संकेतों (जैसे लाल बत्ती) और लेन का पालन करना, जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना और पैदल चलते समय फुटपाथ का उपयोग करना और सड़क पार करते समय सतर्क रहना ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके यह बात मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने शासकीय सीनियर बालक छात्रावास में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही।  उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी l इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कहा कि सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने घर परिवार विद्यालय प्रदेश व देश का नाम रोशन करें, उन्होंने कहा कि  शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इसलिए सभी छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करें मे यही आशा और उम्मीद करता हूं l कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने विद्यार्थियों को यातायात से संबंधित सावधानियां और नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी  और बच्चों को हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक सिग्नलों की समझ और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों ने ट्रैफिक नियमों को लेकर कविता, चुटकुले, गीत सुनाकर सावधानी बर्तने की शपथ ली l कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने सभी छात्रों को उपहार स्वरूप पेंसिल एवं बिस्किट और नमकीन के पैकेट वितरित किए l कार्यक्रम के बाद अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को छात्रावास भ्रमण कराया गया छात्रावास की व्यवस्थाएं देख थाना प्रभारी बेहद खुश हुए और अधीक्षक की प्रशंसा की l इस अवसर पर मालनपुर थाने का पुलिस स्टाफ व क्षेत्र के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper