आईआईएफएल होम फाइनैंस ने इंदौर में अफॉर्डेबल हाउसिंग पर आयोजित की PMAY 2.0 कस्टमर अवेयरनैस वर्कशॉप
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
PMAY 2.0 के तहत भारत सरकार के मिशन ‘सभी के लिए आवास’ की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए, आईआईएफएल होम फाइनैंस लिमिटेड, भारत की अग्रणी अफॉर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों में से एक ने इंदौर, मध्य प्रदेश में कस्टमर अवेयरनैस वर्कशॉप का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2.0 इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (ISS) के लाभार्थियों को शामिल एवं सम्मानित करना तथा इस महत्वपूर्ण हाउसिंग योजना के दूसरे चरण में अफॉर्डेबल हाउसिंग के अवसरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना था। 2800 से अधिक उपभोक्ताओं को मिला PMAY-U 2.0 की इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम का लाभ।
इस कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन और देवस से सब्सिडी के 100 से अधिक लाभार्थी तथा वरिष्ठ अधिकारी अमित सेंगर, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर- एमर्जिंग मार्केट्स और अभिषेक जोशी, ज़ोनल सेल्स मैनेजर, आईआईएफएल होम फाइनैंस मौजूद रहे। वर्कशॉप के दौरान उपभोक्ताओं को PMAY 2.0 के फायदों, सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा होम फाइनैंस में सरलता के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही एलिजिबल उपभोक्ताओं को सब्सिडी के सर्टिफिकेट भी दिए गए, जो उनकी घर खरीदनी की यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर- एमर्जिंग मार्केट्सआईआईएफल होम फाइनैंस अमित सेंगर,
ने कहा, मध्य प्रदेश में अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेन्ट लगातार विकसित हो रहा है। इस तरह की पहलों के माध्यम से कंपनी पहली बार घर खरीदने वालों के लिए ऋण सेवाओं को आसान बनाना चाहती है, उन्हें सब्सिडी के लिए ज़रूरी मार्गदर्शन प्रदान करना चाहती है, ताकि हर योग्य परिवार अपना घर खरीदने का सपना साकार कर सके।इस तरह के कार्यक्रम हमें सीधे उपभोक्ताओं से बात करने और यह देखने का मौका देते हैं कि किस तरह PMAY 2.0 लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है। मध्य प्रदेश में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पहलों में बढ़ते भरोसे एवं जागरुकता को दर्शाता है। हम क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभार्थियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2025 में PMAY 2.0 के तहत 8.56 लाख घरों को मंजू़री मिली, जिसमें से 75,000 से अधिक घर महिलाओं को आवंटित किए, इनमें अकेली एवं विधवा महिलाएं भी शामिल हैं। साफ है कि यह योजना महिला सशक्तीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है। राज्य द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पर निरंतर फोकस इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर जैसे उभरते शहरों में औपचारिक घर की बढ़ती मांग को दर्शाता है।सभी के लिए आवास एवं वित्तीय समावेशन की प्रतिबद्धता के साथ कंपनी मुख्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं राजस्थान में इस तरह की वर्कशॉप्स आयोजित करती रहेगी और देश भर में EWS एवं LIG सेगमेन्ट तक अपनी पहुंच बढ़ाती रहेगी।

