कोलारस न्यायालय तहसील के पास स्थित गुंजारी नदी के किनारे के पास शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य सामने आया है

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार स्थानीय  व्यापारी वीरेंद्र, कुलदीप के द्वारा नदी के  सभी भवन और  गोदाम जो कि अतिक्रमण के श्रेणी में आता है  पूर्व में नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा इस कार्य पर नोटिस जारी कर रोक लगाई गई थी लेकिन अब दोबारा इस स्थान पर निर्माण कार्य सड़क से जोड़  दिया गया है इससे पहले बजरंग किराना स्टोर के नाम से संचालक दुकान से एक्सपायरी सामग्री बेचने का मामला दर्ज हो चुका है लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्यवाही ठंडी पड़ती चली गई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने कई बार नगर परिषद तहसीलदार एसडीएम और कलेक्टर से भी दर्ज कराई है  लेकिन कार्यवाही ठंडी अवस्था में चली गई  बताया जा रहा है इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों  से राजनीतिक दबाव से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है और वही अतिक्रमण के नाम से खाना पूर्ति की जा रही हैं रसूल दारो को छोड़कर अन्य लोगों की आशियाने तोड़े जा रहे हैं कोलार क्षेत्र की जनता की निगाहें अब जिला प्रशासन पर टिकी है अब आगे देखना यह होगा कि जिला प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करता है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper