नगर पालिका की फर्जी रसीदों पर हो रही अवैध गोवंश की तस्करी

  • Share on :

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सनावद  सीएमओ सौंपा ज्ञापन
आशीष शर्मा 
सनावद:-  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा  दोपहर को रैली निकाल कर नगर पालिका में सीएमओ के नाम ज्ञापन सोपा गया विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नितिन करडक ने बताया कि सनावद की पशु बाजार के शुक्ल रसीदों का उपयोग बड़े पैमाने पर अवैध गोवंश तस्करी के लिए हो रहा है विगत दिनों 22 मई को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़वाह में अवैध गोवंश तस्करी करते हुए एक वाहन को पकड़ा गया उन्होंने  नगर पालिका की  दिखाई ।  वह रसीद 22 मई 2025 की थी जिस पर शंका होने पर उक्त वाहन को पुलिस थाना सनावद लाया गया जबकि सनावद में सोमवार को पशु बाजार लगता है और उस दिन 19 तारीख थी उक्त  रसीद 22 मई  को किसने दी कैसे दी कहां दी यह जांच का विषय है नगर पालिका  की रसीदों का दुरुपयोग कर कुछ लोग इसकी आड़ में गोवंश तस्करी एवं आर्थिक लाभ उठा रहे हैं जिससे सनावद नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े हो रहे हैं बजरंग दल ने इस प्रकार के कार्य करने वाले दोषियों के खिलाफ सशक्त कार्यवाही की मांग की है 
वही इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि बजरंग दल के द्वारा हमें  ज्ञापन प्राप्त हुआ है  जिन फर्जी रसीद के बारे में संगठन  लोगों के द्वारा जानकारी दी गई है उसकी जांच कराकार दोषियों के खिलाफ नियम अनुसार कठोर कार्रवाई करवाई जाएगी । इस  दौरान दिलीप सकरोदिया,  राजा चौरसिया,  आशीष टांक , अमन जयसवाल , धर्मेंद्र सिंह पवार,  राज तंवर केतन गहलोत,  मोहित यादव सहित  बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper