अवैध कब्जा धारीयो द्वारा नगर के नालों पर अवैध अतिक्रमण
तहसीलदार संगीता गोलियां का कहना है कि अवैध कब्जा धारीयो पर 248 की धारा पर कार्रवाई की जाएगी
हाटपिपल्या निप्र===नगर में शासकीय भूमि एवं नगर की जल निकासी एवं बरिश मैं होने वाले पानी के बहाव के लिए नगर से निकलने नालों पर अवैध रूप से अवैध कब्जा धारीयो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। वर्षों से जिस मार्ग से बारिश का पानी बहता है उन मार्गों पर अवैध रूप से अवैध कब्जा धारीयो पक्के निर्माण बनाकर बारिश के पानी की निकासी को अवरुद्ध कर नालों पर कब्जा किया जा रहा। अवैध कब्जा धारीयो के हौसले इतने बुलंद है कि नालों पर पक्का निर्माण किया जा रहा है राजस्व विभाग द्वारा भी बिना कोई जांच किए ही अवैध कब्जा धारीयो को नाले पर ही नपती कर के राजस्व द्वारा पक्के प्रमाण पत्र दिए गये है। जिसके कारण कब्जाधारी पक्के निर्माण कर रहे हैं नालों पर निर्माण के कारण भविष्य में बारिश के पानी को निकालने का रस्ता नहीं बचेगा। ऐसी स्तिथि में बारिश का पानी लोगों के घरों मैं घुसेगा और बड़ी जनहानि की सभावना होगी। राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते या फिर उनकी मिली भगत से अवैध कब्जा धारीयो द्वारा नलों पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में बारिश के कारण बड़ी दुर्घटना में हो सकती है। नगर के मुख्य मार्ग एवं नगर के बीचो-बीच से निकले नलों पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा अवैध रूपसे कब्जा किया समय रहते राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो बारिश में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
तहसीलदार संगीता गोलियां का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नालों पर कब्जे की नहीं मिली है फिर भी पटवारी से जानकारी लेकर जिस स्थान पर अवैध कब्जे हुए हैं उसे स्थान से अवैध कब्जा हटाकर 248 की धारा लगाकर कारवाही की जायेगी।