लखनऊ शहीद पथ से लेकर नादरगंज तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया
कमिश्नरेट लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में,डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देश में,अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज एक अभियान चलाया गया। अभियान में एसीपी ट्रैफिक नेतृत्व में थाना सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति टी आई देवेश साही व पुलिस बल के साथ शहीद पथ से लेकर अमौसी मेट्रो स्टेशन से नादरगंज तक सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।अतिक्रमण हटाने के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और आम जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन प्रदान करना था। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को भी चेतावनी दी कि वे भविष्य में अवैध अतिक्रमण न करें। यह अभियान सरोजनी नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए चलाया गया है।
Mohammed asif report