शासकीय भूमि से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ गोलू यादव की रिपोर्ट
अशोकनगर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तहसील चंदेरी अंतर्गत ग्राम प्राणपुर में भू-माफियाओं एवं अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त एवं निर्णायक कार्यवाही की गई। भूमि सर्वे क्रमांक 94, रकबा 0.042 है, शासकीय कुंआ की शासकीय भूमि पर मोहम्मद तौफीक पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान द्वारा लगभग 60 वर्ग फीट क्षेत्र में दुकान निर्माण कर अबैध रूप से अतिक्रमण किया गया था।उक्त अतिक्रमण के संबंध में प्रशासन द्वारा पूर्व में 19 दिसम्बर 2025 को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समयावधि तक संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके पश्चात मंगलवार को प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया। यह संपूर्ण कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री मनीष धनगर के निर्देशन एवं तहसीलदार श्री दिलीप दरोगा के नेतृत्व में संपन्न की गई। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासनिक अमले की मौजूदगी सुनिश्वित की गई। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शासकीय भूमि पर अप्रैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। जिले में संचालित माफिया विरोधी अभियान के अंतर्गत आगे भी इसी प्रकार की सख्त और निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें तथा यदि कही अवैध कब्जा हो तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

