अवैध शराब तस्कर क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपीगण स्कॉर्पियो कार से कर रहे थे अवैध शराब का परिवहन
आरोपियों के कब्जे से Kingfisher strong, London Pride, Bolt, Magic Moment, Iconic White, Primum Beer आदि कंपनी की 24 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब एवं चार पहिया वाहन (कुल मशरूका कीमत करीब 10 लाख 75 हजार  रुपए) का मशरूका बरामद
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् की जा रही है कार्यवाही।
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्कर एवं गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों को धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में  क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कॉर्पियो कार से अवैध शराब की तस्करी हेतु चिकमंगलुरु च्राहे से जेल रोड की तरफ अवैध शराब ले जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर तत्काल मौके पर पहुंची तथा स्कॉर्पियो कार को घेराबंदी कर रोका व दोनो आरोपियों का नाम पूछते बताया (1).अशोक पिता रामसुख यादव निवासी श्रुति शेल्टर निपनिया,इंदौर , (2). प्रणय सिंह पिता रामरूप निवासी राजीव आवास विहार इंदौर का होना बताया एवं कार को चेक करते उसमें 24 पेटी अंग्रेजी शराब (21 पेटी  बीयर जो की  किंगफिशर स्ट्रॉन्ग, बोल्ट, प्रीमियम बीयर कंपनी की एवं 03 पेटी मैजिक मूवमेंट , लंदन प्राईड, आइकॉनिक व्हाइट कंपनी की Votka एवं Wisky) की मिली, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।  
दोनो आरोपियों के कब्जे  से 24 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब एवं स्कॉर्पियो कार  (कुल मशरूका कीमत करीब 10 लाख 75 हजार  रुपए) बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में  धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper