रणजीत टाइम्स की खबर का असर : प्रशासन ने कसा भू माफिया मोहन पहवानी पर अपना शिकंजा भेजा कारण बताओ सूचना पत्र

  • Share on :

आदित्य शर्मा सहसंपादक रणजीत टाइम्स
8224951278
इंदौर। इंदौर के समीप ग्राम सिंहाषा में बने आईटी पार्क के पास कैट की भूमि पर भू माफिया मोहन पहवानी ने अपना अवैध कब्जा करके रखा हुआ हे जिसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की गई एवं शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पटवारी दीपक हेमनानी द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं उसमें अवैध कब्जा पाया गया एवं पटवारी द्वारा मोहन पहवानी को निर्देश दिए गए कि आप ये कब्जा हटाए उसके उपरांत मोहन पहवानी द्वारा पटवारी दीपक हेमनानी को कहा कि में कब्जा पंद्रह दिन में हटा लूंगा परन्तु भू माफिया मोहन पहवानी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया एवं हमारे द्वारा पुनः इसकी शिकायत पुनः प्रशासन को की गई एवं प्रशासन द्वारा भू माफिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper