पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के  तहत बेटियों को दी महती जानकारी

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
दसई ( सरदारपुर  )
 नि.प्र.आज दसाई मे पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत शासकीय कन्या एवं बालक हायर सेकेंडरी स्कूल दसई में पुलिस अधिकारियो ने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान सरदारपुर एस.डी.ओ.पी. विश्वदीप सिह परिहार ने विद्यार्थियों को ऑपरेशन मुस्कान के बारे में जानकारी देते हुए उनसे संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सकारात्मक होकर पढ़ाई करें नकारात्मकता से दूर रहे।
‎आपकी उम्र पढ़ने लिखने की है इसलिए आप पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देवे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी व्यक्ति के अनुचित व्यवहार को नजर अंदाज ना करें। गुड टच बेड टच  जैसी हरकतों पर आवाज जरूर उठाए और उसकी शिकायत जरूर करें।आपकी शिकायतों 
पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
‎वही एसडीओपी ने छात्रों से कहा लड़कियों की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी हैं .
वही ‎तहसील के विकास  खंड योग प्रभारी सरदारपुर अश्विनी दीक्षित- ने अपने उद्बोधन में बताया की स्कूल आते समय किसी भी प्रकार छेड़छाड़ जैसी घटना घटती है तो छात्राएं स्कूल में टीचर, प्रिंसिपल और  पालकों को जरूर बताये जिससे आपको समय रहते सुरक्षित किया जा सके, तथा स्कूल में खेलकूद के साथ-साथ कराटे / योग जैसी गतीविधियां भी समय समय पर कराई जाना चाहिए ताकि छात्राएं अपनी आत्मरक्षा खुद कर सके ।
‎पुलिस चौकी प्रभारी- जगदीशचंद्र निनामा ने विद्यार्थियों से कहा की आते जाते समय कोई छेड़छाड़ हो तो तुरंत डायल 112  की विभिन्न सेवाओ के उपयोग करने के बारे में बताया।
‎ इस दौरान स्कूल  के प्राचार्य राजीव बघेल, देवेन्द्र सिंह राठौर,भरतलाल पाटीदार, मोहन सिंह सोलंकी, नविन पाटीदार ,जीवन पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, मंजरी तिवारी , अनिल शर्मा , योगेन्द्र राठौर, निशा प्रजापत, गणेश भाटी,मुकेश पाटीदार आत्माराम पाटील ,सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper