कोलारस में एमपी जर्नलिस्ट संगठन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, विपिन मित्तल बने कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष

  • Share on :

शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
कोलारस (शिवपुरी)। एमपी जर्नलिस्ट संगठन के विस्तार को लेकर कोलारस के स्नेह बिहारी गार्डन, रेलवे स्टेशन रोड पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी ने अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोलारस के लिए ब्लॉक अध्यक्ष पद की घोषणा की, जिसमें सर्वसम्मति से युवा पत्रकार विपिन मित्तल को कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मंच का संचालन पत्रकार अनंत सिंह जाट द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी ने कहा, "पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है और संगठन पत्रकारों की आवाज़ को मज़बूती से उठाने का काम करेगा। हम सभी को एकजुट रहकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना है।" उन्होंने नव नियुक्त टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा, "पत्रकारों को सत्यनिष्ठा और निडरता के साथ कार्य करना चाहिए। संगठन उन्हें एकजुट करता है और ताकत देता है।"
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश रघुवंशी ने कहा, "युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन और मंच देने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। हम सबका दायित्व है कि उन्हें सही दिशा दें।"
बैठक में जिला पदाधिकारी विकास दंडोतिया, केदार सिंह गोलिया , नीरज जाटव (छोटू) सहित धर्मेंद्र जाटव, अरशद अली, सादा पठान, खालिद पठान, नंदा बंसल, दीपक बत्स, अशोक चौबे, बिशोक व्यास, राजू कुशवाह, रवि सेन, रोहित माहुने, विनोद सिकरवार, ऋषि गोस्वामी, हेमंत धाकड़, मुकेश बैरागी, कान्हा परिहार, मुकेश गौड, हर्ष कुलश्रेष्ठ, नंदकिशोर बंसल, अरविंद धाकड़, अजय दांगी, प्रदीप धाकड़ आदि  पत्रकारगण शामिल रहे।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के वरिष्ठों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर बधाई दी गई।
बैठक उपरांत हुआ भोज का आयोजन
कार्यक्रम के समापन के पश्चात पत्रकारों के लिए एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों ने स्नेहपूर्वक सहभागिता की।
विपिन मित्तल ने जताया संगठन के प्रति आभार
नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष विपिन मित्तल ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।"

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper