कर्नाटक के शिवमोग्गा में आदिचुंचनगिरी स्कूल में जनेऊ पहन कर छात्र को एग्जाम हॉल में जाने से रोका, परीक्षा अधिकारी पर एक्शन
बेंगलुरु. कर्नाटक के शिवमोग्गा में आदिचुंचनगिरी स्कूल में आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) देने गए छात्रों से जनेऊ उतारने के मामले में विवाद के बाद परीक्षा केंद्र में तैनात सुरक्षा कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि ये मामला नटराज भागवत नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 3(5) के साथ धारा 115(2), 299, 351(1) और 352 के तहत FIR दर्ज की गई है.
अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में छात्रों को धार्मिक प्रतीकों को हटाने का निर्देश दिया गया था.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पुष्टि की कि बीदर के एक परीक्षा केंद्र से भी ऐसी शिकायतें मिली हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य भर के ज्यादातर अन्य केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई.
साभार आज तक