ग्वालियर में गर्भवती बहू को घर से उठा ले गए बदमाश, घरवालों को पीटकर किया लहूहुहान
ग्वालियर। तिघरा में बुधवार रात एक परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दहशत फैला दी। करीब 15 बदमाश हथियारों से लैस होकर घर में घुसे और दनादन फायरिंग की। बंदूक के बट से परिवार को पीटा और घर की गर्भवती बहू को उठाकर ले गए। हमले में सास-ससुर, चाचा और दादी घायल हुए हैं। घटना तिघरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें गांव के एक युवक की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के एक गांव की लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति को लगातार धमकाता और परेशान करता था। बुधवार रात रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप सहित करीब 15 लोगों के साथ युवक के घर पहुंचा।
बदमाशों ने घर पर हमला कर दिया। दस बदमाश फायरिंग करते रहे और पांच पीड़ित युवक के पिता, मां, दादी और चाचा को बंदूक के बटों से पीटते रहे। इसके बाद बदमाश उसकी पत्नी को उठा ले गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेंद्र का विवाहिता से पूर्व प्रेम प्रसंग था। योगेंद्र प्रेमिका को उठाने की फिराक में था। इसी कारण करवाचौथ से ठीक दो दिन पहले उठा ले गया। ससुर का कहना है कि बहू नौ महीने की गर्भवती है। इसी महीने घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी। बदमाश आए। मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटा और बहू को उठाकर ले गए।
साभार अमर उजाला

