इंदौर में मीणा समाज ने आराध्य देव भगवान मीनेष जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

  • Share on :

इंदौर-महू-मध्यप्रदेश मीणा समाज उपाध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया 
मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास रावत के नेतृत्व में समूचे प्रदेश में 31 मार्च से 15 अप्रैल तक मीनेष जन्मोत्सव महोत्सव पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 
इसी तारतम्य मे जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मीणा (रेलवे, सीटीआई) की अगुवाई में मीणा समाज सेवा संगठन  इंदौर के तत्वावधान में इंदौर के रेलवे कम्युनिटी हॉल में मीनेष जन्मोत्सव  हर्षोल्लास से मनाया।
मुख्य अतिथि मप्र मीनेष कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लालाराम मीणा थे।
अध्यक्षता पूर्व विधायक व समाज के‌ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत पटेल ने की।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान मिनेषजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।‌
स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मीणा ने देते हुए अतिथियों का परिचय दिया। 
तत्पश्चात  जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा,मीणा समाज महिला जिलाध्यक्ष  दीपा मीणा, रमेशचंद्र धनावत, सुनील मीणा,रामरतन मीणा, अनिल मीणा, चेतन मीणा पंकज मीणा, ज्योति मीणा, वर्षा मीणा सहित अन्य लोगों ने पुष्पमाला से अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा मे राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि लालाराम मीणा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मीणा बंधु ऐसा कोई भी ग़लत कार्य ना करें, जिससे समाज बदनाम हो। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। समाज के विकास के अच्छी शिक्षा आवश्यक है।
पूर्व विधायक गणपत पटेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज की एकता और जाग्रति के लिए नितांत आवश्यक है। सामाजिक एकता से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।
श्री पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर महानगर में समाज की धर्मशाला का निर्माण जरुरी है। जिलाध्यक्ष से इस दिशा में पहल करने का आग्रह करते हुए उन्होंने समाज को आश्वस्त किया कि मै भी अपनी टीम के सहयोग से धर्मशाला निर्माण में एक करोड़ की मदद करुंगा। 
भगवान मिनेषजी की ढोल-ढमाकों के साथ महा आरती हुई। स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
 कार्यक्रम मुख्य रूप से समाजसेवी रामसिंह मीणा (पीआरओ), मानसिंह रावत, देवेन्द्र मीणा, बलजीत सिंह,संतोष मीणा, धारासिंह मीणा (आयकर विभाग), डॉ रवि वर्मा, अनिल मीणा, नंदी मीणा, पत्रकार अजय बारवाल , पत्रकार हरिओम मीणा,  प्रकाश मीणा, विजय मीणा, सुभाष मीणा, भगवानसिंह मीणा, जुगनू जादवसिंह धनावत, बाबूलाल मीणा,संजय मीणा, अजय धनावत, रमेश पटेल, अशोक मीणा सेठ, मनमोहन गुणावद, शेषराम मीणा, सुनील मीणा, सुभाष ताजी, निलेश मीणा, रोशन बारवाल, घनश्याम मीणा, युवा जिलाध्यक्ष नवीन मीणा सहित अन्य गणमान्यजन एवं स्वजातीय बंधु और माता-बहनें उपस्थित थीं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper