इंदौर के सुदामा नगर क्षेत्र में दिगंबर जैन समुदाय द्वारा उद्यान की जमीन पर अवैध भवन निर्माण का किया जा रहा है कार्य

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी कहलाने वाली सुदामा नगर सेक्टर A में एक ऐसा कारनामा सामने आया है जहां दिगंबर जैन समाज के लोगों द्वारा सरकारी उद्यान की जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण बड़ी तेज गति से किया जा रहा है रहवासियों के मुताबिक यह कॉलोनी में एक सरकारी बगीचा हुआ करता था जहां दिगंबर जैन समाज के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया और वहां पर अवैध भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
जब इस बात की जानकारी मीडिया को लगी तो मीडिया सच्चाई जानने सुदामा नगर पहुंची जहां रहवासियों के साथ बातचीत करने पर बताया गया की यहाँ एक बगीचा था उसको हटा के ये निर्माण किया जा रहा है ।
जब जैन मंदिर मे मौजूद परमानंद मोदी जी से चर्चा की तो उन्होंने बताया की 
शिक्षक कल्याण समिति द्वारा उन्हें ये आवंटन की गई है जिसका निर्माण जैन समाज के साधु संत के लिए किया जा रहा है
वही जब  शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह राठौड़  से जब मीडिया ने चर्चा की तो पूरा मामला फर्जी बताया गया राठौर ने यहां तक कहा कि संस्था ऐसा किसी प्रकार का आवंटन नहीं देती जिसमें ना तो पंजीयन क्रमांक है ना ही सदस्यता क्रमांक है और कौन सा भूखंड इनको दिया गया है उसका भी कोई नंबर अंकित नहीं है सूत्रों की माने तो यहां पर एक पुराना कुआं हुआ करता था जहां पर जैन संत आकर उसे कुएं के पानी से अपना भोजन बनाते थे लेकिन अब हालात यहां है कि यहाँ पर देखने को मिला है कि कुएं के ऊपर शौचालय का निर्माण कर दिया गया है अब देखना यहां है क्या नगर निगम विभाग,कलेक्टर विभाग दिगंबर जैन समाज के हो रहे अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही करेगी या नहीं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper