झारखंड में बदमाशों ने 'राजपूत करणी सेना' के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर की हत्या
जमशेदपुर झारखंड के जमशेदपुर में 'राजपूत करणी सेना' के प्रदेश अध्यक्ष व...
जमशेदपुर झारखंड के जमशेदपुर में 'राजपूत करणी सेना' के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मिनी पंजाब नामक होटल के पास स्थित एक गली में विनय जब घुस रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार विनय मानगो सहारा सिटी के रहने वाले थे. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद क्षत्रिय समाज और करणी सेना में गुस्सा है. संगठन के लोग हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
साभार आज तक
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई