कलिकाल में मनुष्य को भगवत् कथा मंगल प्रदान करती है - सुश्री पूजा जी शर्मा
देवगढ़ ! ग्राम बामनी मे सार्वजनिक रूप से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक सुश्री पूजा शर्मा पुजापुरा ने कपिल अवतार, वराह अवतार एवं भगवान शंकर का पार्वती के साथ मंगल विवाह के प्रसंग पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कलिकाल में मनुष्य को भगवत् कथा ही मंगल प्रदान करती है, तथा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से हृदय रोग जैसी अनेक असाध्य बीमारी का भी इलाज हो जाता है ! कथा सुनने से जगत की सारी व्यथा दूर हो जाती है !
आज कथा के मे भगवान शंकर जी
और मां पार्वती के विवाह की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई भगवान शंकर का रूप धारण कुमकुम सेधव ने किया था पार्वती का रूप धारण राजनंदनी सेंधव ने किया भागवत कथा की आरती के मुख्य यजमान कृपालसिह सेधव सहपत्नि ने की कथा में नगर व आसपास के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष ने भाग लिया।