खनियाधाना में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने कन्या पूजन  समुदाय की सहभागिता हेतु सुंदरकांड के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और भारतीय परंपराओं   के उद्देश्य से खनियाधाना में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया इसमें विशेष रूप से  नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं,, को विद्यालय में प्रवेश दिया गया इस कार्यक्रम के तहत कन्या पूजन के विशेष कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा में छोटी-छोटी कन्याओं को उनके चरण धुलवा  कर रोरी माहुर से भरी थाली में उनके चरण स्पर्श करवा कर विद्यालय में प्रवेश करवाया गया तथा चुनरी उड़ाकर उनका पूजन कर उन्हें गिफ्ट दी गई। वहीं दुर्गापुर मायापुर के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठकर सुंदरकांड का भव्यतम आयोजन किया जिसमें पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमित पड़रिया ने समुदाय से चर्चा कर नियमित उपस्थिति पर विशेष जोर दिया वहीं अनेक विद्यालयों में विद्यारंभ संस्कार के तहत गायत्री परिजन एवं सेवानिवृत शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें शिक्षा की पहली सीढ़ी से अवगत कराया इस संदर्भ में जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि कन्या पूजन सुंदरकांड विद्यारंभ संस्कार जैसे कार्यक्रम शिक्षा के प्रति और अधिक उत्साह पैदा करते हैं उन्होंने कहा कि हमारे सभी विद्यालयों में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संपन्न हुए इस संदर्भ में बीआरसीसी  संजय भदोरिया ने बताया कि  हमारे खनियाधाना के सभी विद्यालयों में इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमारे  शिक्षकों द्वारा किए गया अनेकों विद्यालय जैसे भीतरगांव नयागांव मानपुर भीमपुर बनखेडा कन्या बामोर मायापुर  खिरकीट सहित लगभग सभी विद्यालय में उत्साह  के साथ उत्सव पूर्ण माहौल में प्रवेश उत्सव  कार्यक्रम संपन्न हुआ 
द्वितीय दिवस अधिकारियों ने ली क्लास
वहीं प्रवेश उत्सव के द्वितीय दिवस वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्यालय में पहुंचकर छात्रों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिए वहीं एक पीरियड लेकर होने पढ़ाई के प्रति आने वाली जिज्ञासाओं को दूर भी किया विशेष रूप से एसडीएम शिवदयाल धाकड़ तहसीलदार निशिकांत जैन जनपद सीईओ मेघराज मीणा, सीडीपीओ रवि पाराशर नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य  जेएसओ जयदीप लोधी सीएमओ संतोष सोनी सहित  अन्य अधिकारियों  ने  भी विद्यालय पहुंचकर छात्रों से संवाद किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper