कुल्पा गांव में पिता और दो बच्चों को सांप ने डसा, बच्चों की मौत, पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा

  • Share on :

बालाघाट। बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के कुल्पा गांव में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात सर्पदंश की दुखद घटना हुई। सांप के डसने से एक ही परिवार के दो मासूम बेटों की मौत हो गई, जबकि पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
जानकारी के अनुसार, कुल्पा गांव में रहने वाले दिनेश डहारे बुधवार रात अपने दोनों बेटों कुणाल (7) और ईशांत (4) के साथ खाना खाकर सो गए। आधी रात में अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। पहले गांव के डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें गोंदिया अस्पताल लेकर गए। इस दौरान रास्ते में छोटे बेटे ईशांत ने दम तोड़ दिया। बड़ा बेटा कुणाल अस्पताल पहुंचा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पिता दिनेश का इलाज गोंदिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जहरीले सांप के डंसने से बच्चों की मौत हुई है। घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों ने घर में घुसे सांप को ढूंढ़कर मार दिया।
दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। बेटों के गम में मां बार-बार बेसुध हो रही हैं। घर में चित्कार सुनकर ग्रामीणों की आंखें भी नम हैं।  इधर, घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद सदस्य महेन्द्र पटले और मंडल अध्यक्ष योगेश कुर्राह गांव पहुंचे। उन्होंने शोकग्रस्त परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिए। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।   
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper