लखनऊ में अफसर के घर AC रिपेयरिंग के बहाने घुसे युवकों ने पत्नी पर धारदार हथियार से कर दिया हमला
लखनऊ. लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां AC ठीक करने के बहाने अफसर के घर में घुसे दो युवकों ने उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, फिर लूटपाट कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर दो युवक हरीश पांडे के घर एसी ठीक करने के बहाने पहुंचे थे. हरीश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. युवकों ने घर के बाहर 'पांडे जी, पांडे जी' कहकर आवाज लगाई. ये सुनकर हरीश की पत्नी शशि पांडे बाहर आ गईं.
युवकों ने शशि पांडे से कहा कि उन्हें AC रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. चूंकि, AC में कोई दिक्कत नहीं थी, इसलिए शशि ने उन्हें मना कर दिया और घर में एंट्री नहीं दी. जिसपर दोनों युवक जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगे.
इस बीच शशि अपने बेटे से पूछने के लिए मुड़ीं, तभी एक युवक ने दरवाजे पर ही उनका मुंह दबा दिया. वहीं, दूसरे युवक ने उनके दोनों कानों की बालियां खींच लीं. उन्होंने शशि की अंगूठी भी छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर धारदार हथियार से गले पर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. आखिर में धक्का देकर सिर दीवार से टकरा दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, गंभीर रूप से घायल शशि पांडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर गाजीपुर थाना पुलिस और आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी विकास राय ने घटना की पुष्टि की है. जांच-पड़ताल जारी है.
साभार आज तक