मायापूरी कॉलोनी में दिनांक 02 सितम्बर 2025, मंगलवार की रात भव्य महाआरती एवं 56 भोग का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ
राजेश धाकड़
इंदौर। यह धार्मिक कार्यक्रम मायापूरी कॉलोनी स्थित महक वाटिका गार्डन के पीछे आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
संगीतमय वातावरण में हुई महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश जी का सामूहिक पूजन कर 56 भोग अर्पित किए। इसके उपरांत महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें सभी ने भाग लिया और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर भगवान गणेश जी से सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में सहभागिता ने इस धार्मिक आयोजन को और अधिक सफल एवं भव्य बना दिया।
मायापूरी कॉलोनी का यह धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण निर्मित करने वाला रहा।
आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले:
पंकज पाटील, चिंटू सोनी, संतोष पवार, मिंटू सोनी, पीयूष पाटिल, प्रियांशु राय, देवेंद्र कंकुरे, माखन पवार, युवराज सिंह भाटी, आयुष पाटील, सतीश तटवारे, रमन चौहान, कबीर पाटिल, अंशु ओचाट, विवेक मरमठ, कुणाल भालसे, केशव पाटिल।

