महू में 6.73 लाख की राशि की लागत से किशनगंज पंचायत के रसिया ढाबा सड़क को मिली सौगात

  • Share on :

रिपोर्टर..... जितेन्द्र वर्मा ब्यूरो रिपोर्ट 
महू ग्राम पंचायत किशनगंज में विकास कार्यों की सौगात लगातार जारी है। विकास कार्यों में पंचायत जहां बरसों पुरानी सड़कों का निर्माण कर रही है तो वहीं पंचायत के पूर्व में छूटे हुए कार्यों को करके विकास की गति बहा रही है किशनगंज पंचायत सरपंच प्रतिनिधि  मनोज कौशल ने बताया कि सालों से रसिया ढाबा मार्ग का सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस बार निर्माण को लेकर महिलाएं एकत्रित हुई, और सरपंच अंजू मनोज कौशल को सड़क निर्माण की पेशकश की। इसके बाद इस सड़क का निर्माण किया गया। पंचायत निधि से बनाई गई इस सड़क का निर्माण लगभग 6.73 लाख रुपए की राशि से करवाया गया। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने पंचायत का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper