मुजफ्फरनगर में कलयुगी पत्नी ने पति को कॉफी में दे दिया जहर

  • Share on :

मुजफ्फनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक कलयुगी पत्नी की करतूत सामने आई है जिसने पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया है. 2 वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बधे नवदम्पति के बीच पनप रहे अविश्वास और शक ने उनके जीवन में जहर घोल दिया. 
आरोप है कि शादी से पहले पत्नी के प्रेम का भेद खुल जाने के बाद इस कलयुगी पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.  इस मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में ज़हरीला प्रदार्थ मिलाकर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है जहां के रहने वाले 26 साल के अनुज शर्मा की शादी लगभग 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper