गोपाल मंदिर को मेरिज हॉल बनाने के विरोध मे यादव समाज ने गोपाल मंदिर का ग्यारह पंडितों के साथ मंत्रोच्चार द्वारा शुद्धिकरण किया”

  • Share on :

“यादव समाज को कुचलने के प्रयास का खुला विरोध किया जाएगा “

इंदौर, गोपाल मंदिर को मेरिज हॉल बनाने के बाद यादव समाज में ज़बरदस्त आक्रोश हैं। संक्रांति पर्व पर यादव समाज ने राजबाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यादव समाज ने प्रार्थना करके भगवान श्री कृष्ण गोपाल मंदिर को अशुद्ध करने वालों को सदबुद्धि प्रदान करें।

गोपाल मंदिर का शुद्धिकरण ग्यारह पंडितों के साथ यादव समाज ने मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल छिड़ककर किया।

म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एंव यादव अहिर सेना प्रमुख राकेश सिंह यादव तथा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एंव यादव महासमिति के प्रदेश सचिव हिमांशु यादव ने बताया की गोपाल मंदिर में अवैध आयोजन की अनुमति एक मंत्री के दबाव में इसलिए जारी की हैं की यादव समाज और भगवान श्री कृष्ण को अपमानित करके प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देना मकसद हैं।

सत्ता पक्ष के कुछ लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में यादव समाज का व्यक्ति स्वीकार नहीं हैं।

इसलिए इंदौर में लगातार यादव समाज को अपमानित करने का प्रयास विभिन्न घटनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं।

इस सारे घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को सबूतों से सहित दी गई हैं।गोपाल मंदिर कांड में शामिल सभी ज़िम्मेदारों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज की जाना चाहिए।

????????यादव समाज ऐसी गतिविधियों और साज़िशों का पुरज़ोर विरोध पूरी ताक़त से करता रहेगा।
????????आज गोपाल मंदिर के शुद्धिकरण अभियान में यादव समाज के बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए।यादव समाज के प्रमुख बंधु एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
सर्व रमेश यादव जी उस्ताद, प्रवेश यादव, अनिल यादव, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव, गट्टू यादव, सचिन यादव, सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, संदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, विनय यादव श्याम यादव, रवि यादव, रंजीत यादव, राजू यादव, कनहिया यादव, बच्चा यादव संजय यादव, अभय यादव ऋषि यादव, रुद्रंश यादव प्रिंस यादव, कृष्णा यादव,  तेज प्रकाश राणे, मनीष मोदी, मयंक, धूर्त दीप, यश, सुनील, अंकित टटू, रोहन, कृष्ण साध्वनि,अनिल शिंदे, मनोज सावलिया सहित अनेक बंधु उपस्थित रहें।
यादव समाज इंदौर

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper