पुणे में बदला लेने के लिए चालक ने खुद बस में लगाई आग, चार की मौत

  • Share on :

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे के हिंजवाड़ी इलाके में गुरुवार को मिनीबस में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि बस चालक जनार्दन हंबार्डिकर की सुनियोजित साजिश थी। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया कि बस चालक ने जानबूझकर वाहन में आग लगाई और इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। पुलिस जांच में सामने आया है कि चालक अपने सहकर्मियों से नाराज था और बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।  
पुलिस जांच में पता चला कि बस चालक जनार्दन हंबरडेकर ने कंपनी से पुरानी रंजिश और नाराजगी के चलते इस घटना को अंजाम दिया। उसने कर्मचारियों से विवाद और वेतन न बढ़ने से नाराज होकर यह कृत्य को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को ही आरोपी चालक ने अपनी कंपनी से एक लीटर "बेंजिम सॉल्यूशन" नामक रसायन लाकर बस में रख लिया। इसके अलावा उसने सीट के नीचे कुछ कपड़ों को भी रख दिया था। अगले दिन बुधवार की सुबह जब वह कर्मचारियों को लेने निकला, तो रास्ते में वारजे इलाके से एक माचिस खरीदी।
जब बस हिंजवाड़ी फेज वन इलाके में पहुंची, तो उसने पहले से रखे कपड़ों में आग लगा दी। रसायन के कारण आग तेजी से फैल गई। आग लगने के बाद ड्राइवर तुरंत बस से कूद गया, जबकि बस में मौजूद अन्य लोग आग की चपेट में आ गए। आग में बस चालक को भी मामलू चोटें आई हैं। लेकिन वह पुलिस के सामने बेहोशी का नाटक किया। पूछताछ के दौरान अस्पष्ट जवाब दिए। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, उसकी साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस चालक ने जानबूझकर वाहन में आग लगाई और इसे एक हादसे के रूप में दिखाने की कोशिश की। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की धारा 103 और 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper