सतना में हल्का पटवारी 1000 रुपये की घूस लेते गिरफ्तार
सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना जिले के हल्का पटवारी सुरेश कुमार साकेत को 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता रामनाथ प्रजापति से ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जब रामनाथ ने रामपुर बाघेलान में रिश्वत दी, तब लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी सुरेश कुमार साकेत को रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान का है, जहां शिकायतकर्ता रामनाथ प्रजापति ने अपने पैतृक जमीन का वारिसनामा होने के बाद ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए पटवारी सुरेश कुमार साकेत द्वारा 1000 रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की थी। सत्यापन के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, रीवा द्वारा यह पुष्टि की गई कि पटवारी ने सचमुच शिकायतकर्ता से 1000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई कर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है। इस टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार भी शामिल थे।
साभार अमर उजाला