शिवपुरी मे सोती रही पुलिस और जागते रहे चोर खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी

  • Share on :

शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी मे सोती रही पुलिस और जागते रहे चोर खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी गुरुद्वारा स्थित जैन टेलीकॉम को चोरों ने बनाया निशाना, कोतवाली पुलिस मौके पर.रात्रि गश्त पर उठे सवाल जबकि पुलिस का एक प्वाइंट स्टेट बैंक  के पास रहता है,बैंक और एटीएम सिक्योरिटी गार्ड भी रहे नदारद  इतनी सुरक्षित जगह पर चोरी कैसे हुई शिवपुरी के गुरुद्वारा चौक पर स्थित जैन टेलिकॉम में सोमवार रात चोरी हुई। चोर दुकान की दूसरी मंजिल की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने तीन गल्लों में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी चुरा लिए ।
दुकान के मालिक मनोज जैन मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचे, तब चोरी का पता चला। जैन ने बताया कि वे ऑनलाइन सर्विस और कियोस्क सेंटर चलाते हैं।
सोमवार को जल्दबाजी में एक गल्ले में एक लाख रुपए से ज्यादा की नगदी छोड़ गए थे। अन्य दो गल्लों में करीब 30-35 हजार रुपए रखे थे। संचालक ने रात में बंद कर दिए थे सीसीटीवी सुबह दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले खाली थे। दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन शॉर्टसर्किट की आशंका के कारण संचालक ने रात में कैमरे बंद कर दिए थे। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper