तेलंगाना में भी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट...

  • Share on :

तेलंगाना के तेजेश्वर हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है। खबर है कि पत्नी ऐश्वर्या ने अपने बैंक मैनेजर प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। खबर है कि दोनों ने मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर भी चर्चा की थी। पुलिस ने दोनों साजिशकर्ता और हत्या के आरोपियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
तेजेश्वर और ऐश्वर्या ने 18 मई को शादी रचाई थी। इसके एक महीने बाद 17 जून को तेजेश्वर काम से घर से निकला और फिर नहीं लौटा। उसके भाई ने 18 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभिक जांच से पता चला कि तेजेश्वर अपने परिचित लोगों के साथ कार में सवार होकर निकला था। बाद में उसका शव पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पन्यम कस्बे के पास मिला।
पुलिस ने बैंक मैनेजर वी तिरुमाला राव, ऐश्वर्या और हत्यारों कुम्मारी नागेश, चकाली पाराशरमुदु, चकाली राजेश को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा ऐश्वर्या की मां सुजाता और राव के पिता तिरुपतैयाह को भी तेजेश्वर हत्याकांड में बच्चों की भूमिका छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी तिरुमला राव एक विवाहित व्यक्ति है जो कुरनूल में एक आवास वित्त कंपनी में प्रबंधक के रूप में काम करता है। उसके कार्यालय में काम करने वाली एक महिला सफाईकर्मी के साथ उसके संबंध थे। उसने महिला को आवास ऋण दिलाने और उसकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद की, जिसके बाद उसके साथ अवैध संबंध बन गए। उसने महिला की बेटी ऐश्वर्या (23) के साथ भी इसी तरह का रिश्ता बनाया और कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया। 
विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इसके बाद तिरुमला राव और ऐश्वर्या के लिए अपने रिश्ते को जारी रखना मुश्किल हो गया। नतीजतन उन दोनों ने अपने जानने वाले लोगों को सुपारी देकर तेजेश्वर की हत्या की साजिश रची।'
तिरुमला राव ने एक कमीशन एजेंट कुम्मारी नागेश से संपर्क किया। करीब छह महीने पहले तिरुमाला राव ने नागेश और उसके सहयोगी को बताया कि वह ऐश्वर्या से प्यार करता है और उसकी सगाई गडवाल के तेजेश्वर से हो चुकी है। उसने 'तेजेश्वर का कुछ करने' की इच्छा जताई।
राव ने नागेश को तेजेश्वर का फोन नंबर दिया और उसे जमीन खरीदने के बहाने तेजेश्वर से दोस्ती करने और 'अंततः उसे खत्म करने' के लिए कहा। बदले में तिरुमला राव ने नागेश को आर्थिक रूप से सहायता देने का आश्वासन दिया और उनकी ऋण-संबंधी फाइलों को तेजी से निपटाने का वादा किया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper