भंवरकुआ थाना पुलिस कर्मी द्वारा दो आदिवासी युवकों से मारपीट मामले में, जयस ने किया थाने का घेराव

  • Share on :

11 सितम्बर की रात को इंदौर के भोलाराम भंवरकुआं क्षेत्र में दो आदिवासी युवकों के साथ भंवरकुआ थाना पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अमानवीय मारपीट की घटना ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर दिया। इस गंभीर घटनाक्रम के विरोध में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), जयस छात्र संगठन और भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर भंवरकुआ थाना का घेराव किया।
घेराव के दौरान प्रशासन के सामने समाज की ओर से दो मुख्य मांगें रखी गईं:
1. घटनाक्रम में लिप्त पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
2. दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर जयस प्रदेश अध्यक्ष पवन डावर ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
जयस छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बघेल ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरा प्रशासन बदनाम होता है, अतः पुलिस की छवि को सुधारते हुए उन्हें देशभक्ति और जनसेवा की भावना से कार्य करना चाहिए।
वहीं जयस छात्र संगठन जिलाध्यक्ष पवन अहिरवार ने कहा कि छात्रों और मजदूरों के साथ पुलिस प्रशासन को नरमी से पेश आना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
प्रशासन ने दबाव के बीच सभी मांगों को स्वीकार किया मारपीट करने वाले प्रधान आरक्षक महेश सरगेया को जूनी इंदौर लाइन अटैच किया गया और आश्वासन दिया कि तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उसी आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयस के इस घेराव ने स्पष्ट कर दिया है कि आदिवासी समाज अपने सम्मान और अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper