भाजपा नगराध्यक्ष की रायशुमारी ज्यादातर पर्ची में वही 6-7 नाम रिपीट, विधायकों की पसंद को ही महत्व

  • Share on :

भाजपा नगर अध्यक्ष के चयन को लेकर बुधवार का दिन अहम रहा। दोपहर में 85 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी में शामिल हुए। 101 नाम अपेक्षित थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो नहीं पहुंचे।

अलग-अलग क्षेत्रों से ये नाम आए सामने

विधानसभा क्षेत्र-1, 2 व 3 से सुमित मिश्रा, आकाश विजयवर्गीय व दीपक जैन के नाम ही ज्यादातर सदस्यों ने पर्ची में रखे।

विधानसभा क्षेत्र-4 से गौरव रणदिवे, एकलव्य गौड़ व कुछ अन्य नाम सामने आए।

क्षेत्र-5 व राऊ विधानसभा क्षेत्र से मुकेश राजावत, बबलू शर्मा जैसे नाम रखे गए।

महिलाओं में डॉ. दिव्या गुप्ता, मुद्रा शास्त्री, सीमा विरांग जैसे नाम सामने आए।


वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इनके अलावा अलग-अलग नाम भी दिए। इसमें विजय मालानी, मनस्वी पाटीदार, दिलीप शर्मा, नानूराम कुमावत और अजय नरूका, अनंत पंवार जैसे नाम शामिल हैं

आगे क्या : प्रदेश संगठन तक जाएंगे सारे नाम, 31 तक फैसला

अब सारे नाम प्रदेश संगठन तक जाएंगे, लेकिन रायशुमारी को कितना महत्व मिलेगा, इस पर सस्पेंस है। चूंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इंदौर के प्रभारी हैं, इसलिए यहां के फैसले में उनका भी सीधा हस्तक्षेप रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी सहमति रहेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper