स्टेट लेबल वॉलीबाल महिला वर्ग में प्रथम पर रहा जबलपुर, दूसरे स्थान इंदौर और तीसरे स्थान पर रीवा
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित दसवीं स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट स्टेट स्पोर्ट्स का समापन समारोह का आयोजन आवासीय विद्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल खेल शामिल किए गए। इसमें पूरे प्रदेश के शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।
प्रतियोगिता में वॉलीबाल महिला वर्ग में प्रथम जबलपुर, दूसरे स्थान पर इंदौर और तृतीय स्थान पर रीवा रहा। वॉलीबॉल में महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर अनीता भारती (इंदौर) रहीं। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में प्रथम ग्वालियर, द्वितीय रीवा, तृतीय जनजातीय विभाग रहा और बेस्ट प्लेयर के रूप में विवेक चौधरी (ग्वालियर) को पुरस्कृत किया गया।
कबड्डी में पुरुष वर्ग में विजेता उज्जैन, उप विजेता जनजातीय विभाग, तृतीय स्थान नर्मदा पुरम और बेस्ट प्लेयर के रूप में प्रहलाद सिंह जाट (नर्मदापुरम) को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग कबड्डी में विजेता जबलपुर, उपविजेता ग्वालियर, तृतीय स्थान रीवा और बेस्ट प्लेयर चंदा सोनी (जबलपुर) को पुरस्कृत किया गया।
साभार अमर उजाला