मकर संक्रांति त्यौहार को देखते हुये साधारण मांझे से पतंग उड़ाकर हीरानगर पुलिस ने आम जनता को दिया, चाइनीज मांझे के बिना पतंग उड़ाने का संदेश

  • Share on :

★ चाइनीज मांझे से होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में आम जनता को जागरुक कर कड़ी चेतावनी दी गयी कि चाइनीस मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित है।

 ★ चाइनीज मांझे के क्रय - विक्रय की सूचना गोपनीय रुप से पुलिस को देने के लिये आम जनता को बताया गया ।


वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार इंदौर - शहर में चाइनीस मांझे के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरुकता अभियान अंतर्गत आज दिनांक 13/01/2025 को थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत कनकेश्वरी गरबा ग्राउण्ड में नगर सुरक्षा समिति हीरानगर के साथ मिलकर चाइनीस मांझे के उपयोग एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को बताया गया। थाना हीरानगर स्टाफ ने नगर सुरक्षा समिति के साथ मिलकर स्वयं भी भारतीय मांझे (मेड़ इन इंडिया) से पतंग उड़ाकर लोगो को संदेश दिया कि बिना चाईनिस मांझे के भी आप देशी तरीके से पतंग उड़ा कर अपना त्यौहार सुरक्षित तरीके से मना सकते है।

           चाइनीस मांझा के संबंध में सभी को बताया कि इंदौर शहर में यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसका क्रय अथवा विक्रय करना गैर कानूनी है। यदि इसको कोई क्रय अथवा विक्रय करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावेगा।

            चाइनीस मांझे से होने वाले दुष्परिणाम जैसे करंट लगना, गला कटना, पशु पक्षियों को जनहानी पहुंचना जैसे अनेको दुष्परिणामो के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी ने चाईनीस मांझे से पतंग न उड़ाने की शपथ ली।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper