अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए थाना सराफा प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी द्वारा बैंड संचालकों की बैठक
राजेश धाकड़
इंदौर थाना सराफा परिसर में आयोजित की गई। बैठक में चल समारोह में शामिल होने वाले बैंड संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कुल 6 बैंड संचालकों में से राजकमल बैंड एवं श्याम बैंड द्वारा चल समारोह में शामिल होने की सहमति दी गई है। इन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि केवल अनुमती प्राप्त करने के उपरांत ही वे चल समारोह में सम्मिलित हो सकेंगे। इस संबंध में नोटिस जारी कर पालन हेतु स्वीकृति भी ली गई।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चल समारोह मार्ग—जवाहर मार्ग, सीतलामाता बाजार, खजुरी बाजार एवं थाना सराफा क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले इलाकों की छतों की ड्रोन कैमरे से सघन सर्चिंग कराई गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि चल समारोह पूरी तरह से शांति एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न हो।

