वर्धा में ट्रेन की सीट को लेकर युवकों ने एक दूसरे पर चलाए ब्लेड
वार्धा. महाराष्ट्र के वर्धा में एक ट्रेन में सीट पर हुए झगड़े के चलते खूनी खेल हो गया. यहां अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है. दरअसल, चलती ट्रेन में दो यात्रियों के बीच 'फ्री-स्टाइल' लड़ाई हुई, जिसमें ब्लेड का इस्तेमाल किया गया और दो लोग घायल हो गए. यह घटना एस-1 कोच में हुई. घायल यात्रियों को मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वर्धा रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह घटना एस-1 कोच में हुई जब छत्तीसगढ़ के नरेश कुमार वर्मा अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. धमनगांव रेलवे स्टेशन के बाद, धमनगांव का रहने वाला आशीष मिसाल ट्रेन में चढ़ा और नरेश कुमार की आरक्षित सीट पर बैठ गया.
नरेश ने आशीष को बताया कि यह उसकी सीट है और उसे वहां नहीं बैठना चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. शुरू में यह मौखिक विवाद था, लेकिन जल्द ही यह ब्लेड के हमले में बदल गया. इस हमले में नरेश कुमार और आशीष दोनों घायल हो गए. चलती ट्रेन में ब्लेड से हमले की जानकारी मिलते ही वर्धा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए. पुलगांव रेलवे स्टेशन से एएसआई गजभिये ट्रेन में चढ़े और आशीष को हिरासत में लिया.
इसके बाद आशीष और नरेश कुमार को वर्धा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर छेदीलाल कनौजिया के मार्गदर्शन में जवान प्रीति सहारे और अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है
साभार आज तक