विधानसभा 1 मे विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन निरंतर जारी रहेंगे - आकाश विजयवर्गीय
अनिल चौधरी
रणजीत टाइम्स
इंदौर ।प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कैलाश
विजयवर्गीय के विधानसभा 1 से विधायक बनने के पश्चात से ही क्षेत्र के विकास कार्यो व जनसमस्याओं के निराकरण को गति प्राप्त हो चुकी है।
भविष्य मे भी क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए निरंतर रूप से विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण जारी रहेंगे,यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 1 के वार्ड क्र.8 के छिपाबाखल व गोवर्धन नाथ मंदिर के समीप बनने जा रही नवीन सड़कों के भूमिपूजन के दौरान कही।
साथ ही आकाश विजयवर्गीय ने कहा की मंत्री व क्षेत्र के विधायक आदरणीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के मार्गदर्शन मे सतत रूप से हम लोग प्रयास करते है की सम्माननीय क्षेत्रवासियों को सड़क,पानी,बिजली जैसी मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं मे असुविधा ना हो उसी के तहत विधानसभा 1 के वार्ड क्र.8 के छिपाबाखल मे लगभग 15 लाख ₹ व गोवर्धन नाथ मंदिर के समीप लगभग 16 लाख ₹ की लागत से बनने जा रही नवीन सड़क का भूमिपूजन आज हमने पार्टी कार्यकर्ताओं व सम्माननीय रहवासियों को साथ लेकर किया ! कार्यक्रम मे भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे।