“स्वाधीनता दिवस भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का बोध कराता है - डॉ. भरत शर्मा”

  • Share on :

अंजुमन -ए-फ़करी बोहरा समाज के सदस्यों ने ली घर के साथ मन की शुचिता की शपथ
भारत के गौरवमयी 79वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संस्कृति मंत्रालय सदस्य- डॉ. भरत शर्मा ने कहा की भारत की वैश्विक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रगतिपथ को साकार करने की दिशा में हमें अपनी जिम्मेदारियों को पालन कर भारत को सिरमौर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता साबित करनी है । आज विश्व में सबसे ज़्यादा युवाओं का देश होने के साथ ही विश्व की सबसे प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में हमारी पहचान है और अब हमे देश की प्रगति के लिए उन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और उनके परिवार के एक भारत, स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत और सुसंस्कृत भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने का प्रयत्न करना है ।
कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उपस्थित विद्यार्थी और युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ भरत शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न पर प्रकाश डाला और उनसे ना केवल घर की वरन् मन की शुचिता बनाने का संकल्प दिलाया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ भरत शर्मा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्र गान से की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम देशप्रेम और एकता के संदेश से लोगों को प्रेरित कर रहे थे।
डॉ. भरत शर्मा का स्वागत बोहरा समाज के अंजुमन-ए-फकरी के आमिल साहब शेख काईद जौहर भाई शाकीर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर और संस्था द्वारा सलामी देकर किया गया।
उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सलूजा जी, युवा समाजसेवी एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन प्राप्त श्री गौरव शर्मा जी, क्राइम दर्पण समाचार के संपादक अली भाई,  केजार भाई मिल वाला, मुल्ला केजार भाई मनावर वाला, आमिर भाई लाइट वाला, अकबर भाई देवास वाला, तैयब भाई पेपर वाला, सैफी भाई रतलाम वाला, याकूब भाई जावरा वाला, अली असगर भाई जावरा वाला, मुस्तफा भाई मालवी, यूनुस अलीराजपुर वाला, मुर्तजा भाई भरूच, मुस्तफा भाई करोना वाला, शब्बीर बंदूक वाला, अब्दुल कादिर जावरा वाला और समाजसेवी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper