शासकीय सांदीपनि विद्यालय खनियाधाना में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
खनियाधाना( शिवपुरी ))शा. सांदीपनी विद्यालय खनियाधाना में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया प्रातः विद्यालय में झंडा वंदन का रैली निकाली गई उसके उपरांत विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक,पर्यावरणीय एवं देशभक्ति से संबंधित प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम में बच्चों के साथ पालक गण भी उपस्थित रहे। शिक्षक वन एवं बालकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन विद्यालय परिवार की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी शिवा सोनी एवं कुमारी परी दीप बन गैंया ने किया। कार्यक्रम संयोजन श्री मती प्रियंका लोधी, श्री दीपक शिवहरे, श्री सुरजीत साहू, श्री अशोक जाटव, श्री संजीव जैन आदि ने किया। बच्चों के द्वारा योग पर की गईं गतिविधि की शानदार प्रस्तुति के द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के संदेश के साथ ही चिपको आंदोलन की प्रस्तुति कर समस्त लोगों को पर्यावरण सुधार का संदेश दिया गया। अपने बक्तव्य में शिक्षकों द्वारा बताया कि 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर हमे  अपने नए भारत के निर्माण के चिंतन के साथ ही यह भी तय करना होगा कि भविष्य के भारत की तस्वीर कैसी हो और यह आप समस्त विद्यालय में अध्ययन रत विद्यार्थीयों के मस्तिष्क में विचार अभी से होना चाहिए।निश्चित ही भविष्य निर्णायक होगा और आपके हाथ में होगा। आज हम महापुरुषों को याद करते हैं तो केवल याद कर लेने से हमारे कर्तव्य पूरे नहीं होते, हमेँ यह भी तय करना होगा कि हम और आप में हमारे आदर्श पुरुषों के समान राष्ट्र वादिता भी हो। जब तक देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत नहीं होगी हमारे संकल्प पूरे नहीं होंगे। अपने संकल्प को पुर्ण करने के लीेेए हमें स्वयं में राष्ट्र प्रेम जगाना होगा।अंत में प्राचार्य श्री टेकचंद जैन ने समस्त स्टॉफ, पालक गण, एवं वच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोहित पाठक, मोहन सोनी, कृपान सिंह कुशवाह, अमोल सिंह परिहार, मुकेश परिहार, धर्मेंद्र सिंह बैस, नरेंद्र रावत, प्रीती शर्मा, शिवम् राजा, जीतेन्द्र लोधी, जीतेन्द्र शर्मा, रश्मि लोधी, सोनू शर्मा, अनस खान  आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे, एवं राष्ट्रीय पर्व पर विशिष्ट सहयोग किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper