दोहा में भारत A vs बांग्लादेश A सेमीफाइनल आज; वैभव सूर्यवंशी पर दारोमदार, रिपोन मंडल-रकीबुल हसन देंगे कड़ी चुनौती
दोहा। राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में बुधवार को भारत ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा। भारतीय टीम की नज़र फाइनल में जगह बनाने पर है, लेकिन इसके लिए उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अब तक टीम के लिए सबसे अधिक भरोसेमंद नाम वैभव सूर्यवंशी रहे हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 201 रन बनाए हैं और एक शतक भी जड़ा है। हालांकि कप्तान जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा अभी तक अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं।
भारत ए की बल्लेबाजी सूर्यवंशी के आसपास घूमती हुई नजर आई है। मध्यक्रम में मजबूती लाने के लिए बाकी बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में एक या दो साझेदारियाँ मैच का रुख बदल सकती हैं, इसलिए कोचिंग स्टाफ शीर्षक्रम से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा है।
भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में बिल्कुल नहीं ले रही है। अफगानिस्तान ए को मात्र 78 रन पर समेटने वाली बांग्लादेश ए की गेंदबाजी मजबूत मानी जा रही है। तेज गेंदबाज रिपोन मंडल और बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। श्रीलंका ए के खिलाफ आखिरी ओवर तक मैच को ले जाना भी बांग्लादेश टीम की जुझारू क्षमता को दर्शाता है।
गेंदबाजी के मोर्चे पर भारत ए अब तक बेहतरीन रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह तीन मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। वहीं स्पिन तिकड़ी- हर्ष दुबे, सुयश शर्मा और आशुतोष ने लगातार विकेट निकालकर टीम को मजबूती दी है। दुबे ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और ओमान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। दुबे ने कहा कि सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत करने का अनुभव उनकी बल्लेबाजी में मदद करता है। उनका लक्ष्य है कि सेमीफाइनल में भी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जाए।
बांग्लादेश ए की ओर से हबीबुर रहमान सोहान और कप्तान अबरार अली सबसे अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं। भारत ए की रणनीति होगी कि इन दोनों को जल्दी आउट करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जाए।
संभावित प्लेइंग-11
भारत-ए: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा/यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, सुयश शर्मा।
बांग्लादेश ए: अकबर अली (कप्तान), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, रकीबुल हसन, जीशान अलम, महीदुल एंकोन, तूफेल अहमद, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार।
टीमें:
भारत ए टीम: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा।
बांग्लादेश ए टीम: अकबर अली (कप्तान), मोहम्मद हबीबुर रहमान, यासिर अली, जीशान आलम, आरिफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, महीदुन एंकोन, तूफेल अहमद, मृत्युंजय चौधरी, मेहराब हसन, रिपोन मंडल, अबु हिदार रोनी, मोहम्मद शादिन इस्लाम, जवाद अबरार, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार।
साभार अमर उजाला

