चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया, भारत ने 3-1 से सीरीज जीती

  • Share on :

नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने चार टी-20 मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अर्शदीप सिंह के कहर का समना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 2.5 ओवर में मात्र 10 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) को बोल्ड कर अपना पहला शिकार बनाया। अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने रायन रिकलटन (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मारक्रम (आठ)और हेनरिक क्लासेन (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे संकट के समय ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई।
12वें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने डेविड मिलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। मिलर ने 27 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (36) रन बनाये। अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने ट्रिस्टन स्टब्स को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। स्टब्स ने 29 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाते हुए (43) रन बनाये। ऐंडिले सिमेलाने (दो) और गेराल्ड कोएत्जी (12) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने केशव महाराज (6) को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। 19वें ओवर में रमनदीप सिंह ने लुथो सिपामला (तीन) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी और 135 रनों से मुकाबला हार गई।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और रमनदीप सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत ने बनाया विशाल स्कोर
भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई जो भारत के लिए इस प्रारूप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही।
संजू-तिलक ने तोड़े कई रिकॉर्ड
मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें सबसे खास रिकॉर्ड दो भारतीय बल्लेबाजों का एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में शतक जड़ना रहा। हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने। पहले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाए।
वर्मा के साथ मिलकर सैमसन ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई की। तीसरे नंबर पर वर्मा आत्मविश्वास और जोश से भरे दिखे। सैमसन ने पिछली पांच पारियों में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं जिसमें दो बार शून्य पर आउट होना भी शामिल हैं जबकि वर्मा ने लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े।
सैमसन 51 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 100 रन पूरे किये और वर्मा ने अपना सैकड़ा पूरा करने के लिए 41 गेंद खेलीं जिसमें छह चौके और नौ छक्के शामिल थे। अभिषेक शर्मा (18 गेंद में 36 रन) को भी पावरप्ले में चार बड़े छक्के जड़कर पारी को लय देने का श्रेय मिलना चाहिए।
बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 23 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी चोटिल दिख रहे थे जिससे उन्हें गेंदबाजी में परेशानी हो रही थी और इससे भारत को फायदा ही हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने मध्यम गति के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने और लूथो सिपामला को खूब धुना।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper