भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने 12 नवंबर (रविवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में भारत ने पहली बार लगातार नौ मुकाबले जीते हैं. इससे पहले उसने 2003 के वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी. भारत ने इस साल वनडे इंटरनेशनल में 24वीं जीत हासिल की है. साल 1998 में भारत ने इतनी ही जीत हासिल की थी. भारत के पास अब सेमीफाइनल में जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
किसी एक विश्वकप में लगातार जीत
11- ऑस्ट्रेलिया, 2003
11- ऑस्ट्रेलिया, 2007
9- भारत, 2023
8- भारत, 2023
8- न्यूजीलैंड, 2015
एक कैलेंडर ईयर में भारत की सर्वाधिक वनडे जीत
2023- 24 जीत
1998- 24 जीत
2013- 22 जीत
केएल राहुल ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट पर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया था. यह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. भारत का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर 413/5 रन है, जो उसने बरमूडा के खिलाफ बनाया था. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 11 चौके और चार छक्के की मदद से 64 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली. राहुल वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं. साथ ही वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की पार्टनरशिप की.
विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक
62- केएल राहुल बनाम नीदरलैंड्स, 2023
63- रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2023
81- वीरेंद्र सहवाग बनाम बरमूडा, 2007
83- विराट कोहली बनाम बांग्लादेश, 2011
वनडे विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर
428/5- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
417/6- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015
413/5- भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4- साउथ अफ्रीका बनाम आयरलैंड, कैनबरा 2015
410/4- भारत बनाम नीदरलैंड्स, बेंगलुरु 2023
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे छक्के
215- भारत (2023)
209- वेस्टइंडीज (2019)
203- साउथ अफ्रीका (2023)
179- न्यूजीलैंड (2015)
165- ऑस्ट्रेलिया (2023)
वनडे विश्व कप में भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर
145- राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, 1999
102- केएल राहुल बनाम नीदरलैंड्स, 2023
97*- केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
91*- एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, 2011
85*- एमएस धोनी बनाम जिम्बाब्वे, 2015
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. गिल ने 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छक्के लगाए. रोहित की बात करें तो उन्होंने 8 चौके और दो सिक्स की मदद से 54 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. वहीं विराट कोहली ने 51 रन (56 गेंद, 5 चौके और एक सिक्स) बनाए. पहली बार भारत के पांच बल्लेबाजों ने किसी वनडे मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया.
एक वनडे पारी में सर्वाधिक 50+ स्कोर
5- पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, कराची, 2008
5- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जयपुर 2013
5- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी 2020
5- भारत बनाम नीदरलैंड्स, बेंगलुरु 2023
विश्व कप में भारत के लिए एक टीम पारी में सर्वाधिक छक्के
18 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
16 बनाम नीदरलैंड्स, बेंगलुरु, 2023
विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज
115 - बास डी लीडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2023
110 - राशिद खान बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2019
107 - लोगान वैन बीक बनाम भारत, बेंगलुरु 2023
एक विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (भारत)
2023 विश्व कप में 20*
2019 विश्व कप में 19
2011 विश्व कप में 18
2003 विश्व कप में 17
411 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डच टीम शुरुआत से ही दबाव में रही और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. नतीजतन उसकी पूरी टीम 47.5 ओवर्स में 250 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स की ओर से तेजा निदामानरु ने छह छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वहीं साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 और कॉलिन एकरमैन ने 35 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ. भारत ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. विश्व कप में ऐसा महज तीसरी बार हुआ जब किसी टीम ने 9 गेंदबाजों का प्रयोग किया. रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लेकर खास रिकॉर्ड बनाया. जडेजा अब किसी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए.
विश्व कप की एक पारी में इस्तेमाल किए गए सर्वाधिक गेंदबाज
9- इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पेशावर, 1987
9- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 1992
9- भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु 2023
किसी विश्व कप सीजन में सर्वाधिक विकेट (भारतीय स्पिनर्स)
16 - रवींद्र जडेजा (2023)
15- अनिल कुंबले (1996)
15- युवराज सिंह (2011)
14- कुलदीप यादव (2023)
14- मनिंदर सिंह (1987)
वनडे मैच सर्वाधिक छक्के (नीदरलैंड्स टीम)
10 बनाम अफगानिस्तान, शारजाह 2022
9 बनाम ओमान, हरारे 2023
9 बनाम भारत, बेंगलुरु 2023
भारत की पारी के दौरान ये भी रिकॉर्ड बने
- रोहित ने एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए, जिससे 2023 में इनकी संख्या 60 हो गई है. इससे उन्होंने 2015 में बनाए गए एबी डिविलियर्स के 58 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
- रोहित इसके साथ ही विश्व कप के एक चरण में सबसे ज्यादा छक्के (24) लगाने वाले कप्तान भी बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (22) को पीछे छोड़ दिया.
-रोहित और शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 100 से अधिक रनों की साझेदारी बनाने में सफल रहे, उन्होंने पांच दफा ऐसा किया.
- रोहित ने भारतीय कप्तानों में विश्व कप के एक चरण सबसे अधिक रन (503) बनाए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (2003 में 465) को पीछे छोड़ा.
- रोहित विश्व कप के कई चरण (दो) में 500 से अधिक रन बनाने के मामले में तेंदुलकर के साथ शामिल हो गए. रोहित लगातार चरण में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.
- विराट कोहली (नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 रन) ने विश्व कप में अब तक 14 मौकों पर 50 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिससे वह सचिन तेंदुलकर (21) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
- कोहली एक विश्व कप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर (7) बनाने के मामले में तेंदुलकर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ शामिल हो गए.
- यह पहली बार है कि भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने वनडे की एक पारी में 50 से अधिक रन बनाए हैं.
- श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच 208 रन की साझेदारी विश्व कप में चौथे विकेट या इससे नीचे के स्थान पर भारत की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी भी रही. इससे पहले पिछली सर्वश्रेष्ठ साझेदारी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना (नाबाद 196 रन) के बीच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ थी.
साभार आज तक