भारत ने पाकिस्तानी विमानों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी को 23 अगस्त तक बढ़ाया

  • Share on :

नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी विमानों के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी को बढ़ा दिया है। अब यह नोटिस टू एयरमेन (नोटम) 23 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के मुताबिक, यह फैसला देश की मौजूदा रणनीतिक प्राथमिकताओं और सुरक्षा चिंताओं के अनुरूप लिया गया है।
विमानन और सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने मंगलवार को एक्स पर जानकारी दी कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध पर अपडेट — नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के तहत पाकिस्तानी विमानों के भारत में प्रवेश पर लगी रोक को आधिकारिक रूप से 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह फैसला रणनीतिक परिस्थितियों और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 
यह प्रतिबंध उन सभी विमानों पर लागू होगा, जो पाकिस्तानी कंपनियों के स्वामित्व में हैं, उनके द्वारा संचालित या किराए पर लिए गए हैं, जिनमें सैन्य विमान भी शामिल हैं। यह पाबंदी सबसे पहले 30 अप्रैल 2025 को लागू की गई थी। यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में लिया गया था, जिसमें 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हमले के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए थे। सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया था, अटारी बॉर्डर क्रॉसिंग बंद कर दी गई थी और पाकिस्तान के साथ राजनयिक संपर्क भी सीमित कर दिया गया था।
नोटम की पहली अवधि एक मई से 23 मई 2025 तक थी। इसके बाद इसे कई बार बढ़ाया गया। 23 जून को एक नया नोटम जारी किया गया, जिससे यह प्रतिबंध 24 जुलाई तक बढ़ गया था। अब यह दूसरी बार है जब भारत ने इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाया है। इससे संकेत मिलते हैं कि भारत पाकिस्तान के साथ विमानन संबंधों पर सख्त रुख अपनाए हुए है। 23 मई को विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि सरकार मौजूदा फैसलों को आगे भी जारी रखेगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा था, नोटम को बढ़ा दिया गया है। हम यथास्थिति बनाए हुए हैं।
अब इस फैसले की पुष्टि करते हुए विमान राज्य मंत्री मोहोल ने कहा कि इस पाबंदी को मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल और रणनीतिक परिस्थितियों  के चलते किया गया है। आने वाले हफ्तों में इस मुद्दे पर और अपडेट मिलने की संभावना है। भारत का यह प्रतिबंध केवल वाणिज्यिक उड़ानों पर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पंजीकृत किसी भी विमान, उसके सैन्य विमानों और निजी ऑपरेटरों पर भी लागू होता है।
साभार अमर उजाला 

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper