'2019 में इंडिया ने किया था सीक्रेट ऑपरेशन', भारत ने खारिज किया मालदीव के रक्षा मंत्री के दावे को
माले. भारत ने मंगलवार को मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मालदीव में तैनात भारतीय सैन्य हेलिकॉप्टर पायलटों ने 2019 में एक अनधिकृत ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मालदीव में भारत के उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों ने हमेशा स्थानीय नियमों और प्रक्रियाओं के दायरे में रहकर ही काम किया है. माले में 11 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून ने कहा था कि 2019 में भारतीय सैन्य कर्मियों ने थिमाराफुशी में एक सीक्रेट हेलिकॉप्टर को उतारा था.
मौमून ने कहा था कि उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी सर्विस मामले की संसदीय समिति की रिपोर्ट देखी है, जिसमें यह बात सामने आई है. मालदीव में इंडियन हाई कमीशन ने एक बयान जारी करके घासन मौमून के दावों का खंडन किया और कहा कि भारतीय सैन्य कर्मियों ने मालदीव नेशनल डिफेन्स फोर्स (MNDF) के साथ तालमेल में सभी ऑपरेशन चलाए थे. भारतीय उच्चायोग ने कहा कि 9 अक्टूबर, 2019 को चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थिमाराफुशी में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, लेकिन इसके लिए स्थानीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से मंजूरी ली गई थी.
साभार आज तक