भारत ने US को बता दिए अपने इरादे, क्या संकेत दे रहे जयशंकर
पहलगाम आतंकवादी हमले के आरोपियों के खिलाफ भारत बड़े ऐक्शन की तैयारी कर रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐसे संकेत दिए हैं। हालांकि, स्पष्ट तौर पर अब तक सरकार ने कुछ नहीं कहा है। हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की है। भारत पहले ही हमले के जिम्मेदार को कड़ी सजा देने की कसम खा चुका है।
जयशंकर ने लिखा, 'कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से पहलगाम आतंकवादी हमले पर बात की। इसके दोषी, समर्थन करने वाले और योजना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।' भारत ने इस भयावह हमले के तार 'सीमा पार' से जुड़े होने और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
रूबियो ने कहा कि उनका देश आतंकवाद से मुकाबला करने में भारत के साथ सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। बातचीत के दौरान जयशंकर ने रुबियो से कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों, उनका समर्थन करने वालों और इसकी साजिश रचने वालों को निश्चित रूप से न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।
रूबियो ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन किया। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अमेरिका कश्मीर की स्थिति के संबंध में भारत और पाकिस्तान दोनों से संपर्क कर रहा है और उन्हें 'तनाव को और न बढ़ाने' के लिए कह रहा है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान