7 पदकों के साथ भारत का परचम लहराया

  • Share on :

हरियाणा, करनाल में आयोजित छठी विश्व स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में इंदौर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

राजेश धाकड़
हरियाणा के करनाल में आयोजित 6th World-Level Yogasana Sports Championship 2025 में इंदौर के उदयीमान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया। 13 से 16 नवंबर तक चली इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंदौर के प्रतिभाशाली बच्चों ने कुल 7 पदक जीते, जिनमें 6 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल रहा।,इंदौर के पदक विजेताओं में,सिद्धि चौहान, वैदेही अग्रवाल, आध्या लड्डा, गौरव चक्रवर्ती और इशित छिपानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए।

इसके साथ ही आर्य प्रजापत, रेवांशी शुक्ला, यथेष्ठ रसीले और मनन जोशी ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया और प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया।,यह प्रतिष्ठित आयोजन योग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया, जो एशियन स्पोर्ट्स योगासन फेडरेशन एवं श्रवाय योग इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में जापान, फिनलैंड, थाईलैंड, फिलिपींस, दुबई, ईरान, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर योग की वैश्विक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा की मेयर एवं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता, सेक्रेटरी जनरल नीरज कुमार सोंधी, ईरान के मिर्ज़ाजानी, फिनलैंड की सोफिया, जापान की मिकी निझकी, वियतनाम के केएलजी ट्रान तन सन, तथा एशियन योगासन फेडरेशन के एग्जीक्यूटिव सदस्य नरपिंदर सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और योग के वैश्विक प्रभाव तथा भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ती क्षमता की सराहना की,इंदौर के इन प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धि न केवल शहर और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह भारतीय योग प्रतिभा की विश्व मंच पर मजबूत होती पहचान का प्रतीक भी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper