भारत कनाडा में रद्द करेगा कई कैंप, नहीं मिला सुरक्षा का भरोसा
टोरंटो। कनाडा से तल्ख रिश्तों और सुरक्षा खतरों के बीच भारत ने कनाडा में कई दूतावास कैम्पों को रद्द करने का फैसला किया है। मशहूर शहर टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने इसकी घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों से पर्याप्त और जरूरी सुरक्षा आश्वासन नहीं मिलने की वजह से वाणिज्य दूतावास के पूर्व निर्धारित कुछ शिविरों को रद्द कर रहा है। भारत ने ये कदम पिछले रविवार को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हिंसक हमलों के बाद उठाया है। खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हिन्दू सभा मंदिर परिसर में एक वाणिज्य दूतावास शिविर का विरोध कर रहे थे। अलगाववादियों ने तब मंदिर के अंदर घुस कर श्रद्धालुओं पर हमला भी किया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सामुदायिक शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त करने के मद्देनजर, वाणिज्य दूतावास ने कुछ पूर्व निर्धारित शिविरों को रद्द करने का फैसला किया है।” खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू मंदिर परिसर में हिन्दुओं पर की गई हिंसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इसे हिंदू मंदिर पर 'जानबूझकर किया गया हमला' बताया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान